ट्रक व कार में हुई जोरदार टक्कर, दादा व पोते की मौत,तीन घायल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां पल भर में छीन ली। कार से रिश्तेदार के घर गया एक परिवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिसमे दादा व पोते की मौत हो गयी,जबकि घर के तीन सदस्य की हालत गम्भीर बनी हुई है।एक ही परिवार मे दो मौतो से गांव मे मातम छा गया है।क्षेत्र के निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित बरोहिया और जगदौर गांव के बीच में रविवार रात को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट की चपेट में आने से कार सवार पांच लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में कुछ देर बाद मासूम पोते और दादा की मौत हो गई। जबकि दो बहु और एक पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची गई। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के कपियां निवासी रमेश पटेल उर्फ महंथ कार से बहु प्रियंका पटेल अंजू पटेल और पोते शिवांश पटेल पोती शानवी पटेल को लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गए थे। जहां से सभी लोग देर रात को पुनः वापस घर लौट रहे थे। अभी कार सवार सभी लोग निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित बरोहिया और जगदौर गांव के बीच में पहुंचे थे। इसी बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। जिस दौरान कार चालक रमेश पटेल, प्रियंका, अंजू, शिवांश पटेल, शानवी पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मासूम शिवांश और कार चालक मृत मासूम के दादा रमेश पटेल की मौत हो गई। जबकि घायल प्रियंका, अंजू और शानवी की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने कहा की हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी। हादसे में एक मासूम बच्चे और उसके दादा की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य घायलों का इलाज अभी चल रहा है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में आगे की कारवाई भी चल रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील